उत्तराखंड के नैनीताल में गहरी खाई में गिरा वाहन, 8 लोगों की मौत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में 10 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में हुआ।

दुर्गम इलाका होने के कारण देर रात हुए हादसे के बाद रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में ये दुर्घटना हुई है। देर रात एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर नेपाली श्रमिक बताए जा रहे हैं। जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गए। एक तो दुर्गम इलाका और दूसरा घुप अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई। पुलिस के अनुसार सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया है। इस सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं।

दरअसल नैनीताल जिले के बेतालघाट के ग्रामीण इलाके मल्लागांव के ऊंचाकोट क्षेत्र में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर के साथ 9 नेपाली मजदूर वाहन में सवार होकर रामनगर के लिए रवाना हुए थे। इन नेपाली मजदूरों को रामनगर से नेपाल के लिए जाना था। वाहन गांव से कुछ ही आगे पहुंचा था कि ड्राइवर उस पर से नियंत्रण खो बैठा। इसी के साथ वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हुए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भिजवाया गया था। बेतालघाट में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। थानाध्यक्ष अनीश अहमद के अनुसार इस हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी। हादसे का शिकार हुए मजदूर एक ठेकेदार के कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे।

पिछला लेख Elections 2024: उत्तराखंड में करोड़पति हैं 55 में से 23 उम्मीदवार, पढ़ें पूरी खबर
अगला लेख Uttarakhand: नवरात्र के शुभ अवसर पर घोषित हुई तिथि, श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook